8 पुरवा के गांव में 7 हजार लोगों की आबादी पर एक सफाईकर्मी, वो भी कामचोर, पूरे गांव में है गंदगी का अंबार
जखनियां। स्थानीय कस्बे में सफाईकर्मियों की कमी से सार्वजनिक स्थलों, मंदिरों आदि में साफ सफाई नहीं होने से गंदगी जमी रहती है। इस कमी की जानकारी होने के बाद भी अधिकारी चुप्पी साधे हैं। जखनियां गोविंद राजस्व गांव 8 पुरवा में 7 हजार की आबादी में फैला है। लेकिन वहां सफाई के नाम पर मात्र एक सफाईकर्मी को नियुक्त कर खानापूर्ति कर दी गई है। सफाईकर्मी भी कामचोरी के चलते कभी यहां कभी वहां होने की बात कहकर सार्वजनिक स्थलों की सफाई नहीं करता है। ग्राम प्रधान नंदलाल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि पूरे क्षेत्र में गंदगी का अंबार है। ऐसे में सफाईकर्मी नियुक्त करने की मांग की गई है। वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी फैज अहमद ने बताया कि जखनियां गोविंद में सफाईकर्मियों की कमी की जानकारी है। जल्द ही नियुक्ति कर साफ सफाई की जाएगी।