संयुक्त किसान मोर्चा ने तहसीलदार को सौंपा राष्ट्रपति को संबोधित 7 सूत्रीय पत्र
जखनियां। संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश किसान सभा के जिला मंत्री योगेंद्र यादव के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। उन्होंने मांग किया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य, स्वामीनाथन आयोग की संपूर्ण सिफारिश को लागू करने, घाटे में चल रहे किसानों के संपूर्ण कर्ज को माफ करने, बिजली का निजीकरण रोकने, किसानों के बिजली के मीटर लगाने, खाद की कालाबाजारी को रोकने, सूखा बाढ़ अतिवृष्टि फसल संबंधी रोग आदि के चलते होने वाले नुकसान के लिए प्रभावी फसल बीमा को तत्काल लागू किया जाए। इसके अलावा उन्होंने सभी मध्यम छोटे और सीमांत किसानों समेत कृषि श्रमिकों को 5000 रूपया प्रति माह किसान पेंशन देने की मांग की। इस मौके पर विजय बहादुर सिंह, रामअवध राम, सुरेंद्र राम आदि रहे।