बिहार व यूपी में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो भाईयों समेत 4 कुख्यात लुटेरे गिरफ्तार, 4 असलहे बरामद





मोहम्मदाबाद। भांवरकोल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बिहार व यूपी में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तेतरिया मोड़ से दो भाईयों समेत चार अंतरराज्यीय लुटेरों को धर दबोचा और गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। उनके पास से 4 असलहे व कारतूस भी बरामद हुए। साथ ही लूट में प्रयोग की जाने वाली दो बाइकें मिलीं। थानाध्यक्ष ने चेकिंग के दौरान दो बाइकों से आ रहे चारों बदमाशों को रोका। इसके बाद तलाशी में चारों के पास से 4 असलहे मिले तो उन्हें थाने लाया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आशीष राय व विशाल राय पुत्र स्व. अरविंद राय, रूद्र तिवारी पुत्र विजय तिवारी निवासी गायघाट सिमरी व शोभित सिंह पुत्र राकेश सिंह निवासी सहियार सिमरी जनपद बक्सर बिहार बताया। उनमें से आशीष व विशाल आपस में भाई हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वो बिहार व उत्तर प्रदेश में बारी-बारी लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। एक माह के अंदर वो लूट की दो घटनाएं कर चुके थे। गाजीपुर में एक बार फिर से वो लूट के फिराक में थे। इसके पूर्व ही पकड़ लिए गए। जिसके बाद चारों को जेल भेज दिया गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जखनियां में सफल रही साप्ताहिक बंदी, सभी सरकारी कार्यालय व संस्थान खुले लेकिन बंद रहे बाजार, चाय-पानी के लिए परेशान हुए लोग
अज्ञात मनबढ़ों ने अंतिम संस्कार से लौट रहे प्रधानपति को घेरकर मारपीट कर किया लहूलुहान >>