संत भीखा गुलाल हॉकी कप पर पटना ने किया कब्जा, मेजबान भुड़कुड़ा को दी मात, सांसद ने दिया पुरस्कार





जखनियां। क्षेत्र के भुड़कुड़ा में चल रहे संत भीखा गुलाल हाकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच रोशन एकेडमी पटना तथा सतनाम क्लब भुड़कुड़ा के बीच खेला गया। जिसमें मेहमान टीम पटना ने मैच को 3-1 से जीत कर खिताब पर कब्जा कर लिया। जिसके बाद बतौर मुख्य अतिथि सांसद अफजाल अंसारी ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उपविजेता टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। मैच के पूर्व सांसद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए मैच का शुभारंभ किया। कहा कि आयोजक संतोष यादव ने काफी बेहतर ढंग से मैच को संपन्न कराया है। कहा कि हमारे देश से धीरे-धीरे हॉकी का प्रचलन कम हो रहा है। ऐसे में भुड़कुड़ा में इस तरह की प्रतियोगिता खेल को काफी बल देती है। कहा कि ये जगह करीब 50 सालों से हॉकी खेल के लिए प्रसिद्ध है। सांसद ने कहा कि मुझे याद है इस तपोस्थली पर हॉकी खेल को स्व. जमालुद्दीन ने शुरू किया था। आज वो हम लोगों के बीच नहीं है लेकिन इस हॉकी खेल के जरिए हर वर्ष उन्हें याद किया जाएगा। पत्रकारों द्वारा सड़कों तथा स्टेडियम के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से गाजीपुर में विभिन्न खेलों के प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कहा कि गाजीपुर मे एक बड़े स्टेडियम तथा एक स्पोर्ट्स कॉलेज की आवश्यकता है। वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री के गाजीपुर आगमन पर उन्होंने कहा कि दूसरी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद उनका पहला कार्यक्रम गाजीपुर में लगा है। कहा कि दर्जनों मंत्री रोज जिले की खाक छान रहे हैं। कहा कि गाजीपुर की राजनीति से भाजपा पूरी तरह बौखलाई हुई है, उन्हें हार का डर सता रहा है। गाजीपुर में जरूर कोई बात है। कहा कि गाजीपुर में बहुत दम है और इनका विकास केवल कागजों पर चल रहा है। ठेकेदार पैसा खा जा रहे हैं। दिल्ली में रामलीला मैदान में धरने पर बैठी महिला खिलाड़ियों के उत्पीड़न पर उन्होंने जांच कर आरोपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की भी मांग की। कहा कि बड़े शर्म की बात है कि जिन खिलाड़ियों ने हमारे देश के लिए खेलकर हमें मेडल दिलाया, भारत का नाम रोशन किया, आज उन्हीं के साथ इस तरह का घिनौना कृत्य किया जा रहा है। इस मौके पर सैनिक एवं वरिष्ठ खिलाड़ी धुरंधर प्रजापति, भानु यादव, रामजी कुशवाहा, मुसाफिर यादव, बलराम पटेल, तूफानी यादव आदि रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान मदनलाल ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिना चंदा दिए बैनर में फोटो लगाने से इंकार करने पर मनबढ़ों के गैंग ने युवक को किया लहूलुहान
नशे में लोगों से गाली गलौज कर रहे युवक की ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम >>