जिले के पहले पुलिस गेस्ट हाउस, नए साइबर हेल्प डेस्क व सीओ कार्यालय के सुंदरीकरण का एसपी ने किया शुभारंभ





सैदपुर। नगर स्थित तहसील परिसर में बने क्षेत्राधिकारी कार्यालय,के सुंदरीकरण, कोतवाली परिसर में बने नए साइबर हेल्प डेस्क व जिले के पहले पुलिस गेस्ट हाउस का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने फीता काटकर किया। शुभारंभ के बाद उन्होंने परिसर में अवलोकन भी किया। इसके बाद क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण व कोतवाल एसपी वर्मा के प्रयास की सराहना भी की। कहा कि आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण सीओ कार्यालय से लाभ मिलेगा। साइबर हेल्प डेस्क से साइबर अपराध के शिकार आमजन को काफी सहूलियत मिलेगी। जिले के पहले पुलिस गेस्ट हाउस के बाबत कोतवाल की तारीफ की। इसके बाद पूरे कोतवाली का निरीक्षण किया। सीसीटीएनएस कक्ष में सफाई के बाबत कहा कि जालियां लगवाई जाएं, ताकि गन्दगी न हो। परिसर के पीछे बने जर्जर हो चुके आरक्षी कक्ष को ढहाने का निर्देश दिया। नए बने विवेचना कक्ष के इस्तेमाल के बाबत पूछा। इसके बाद परिसर में बने आरक्षी कक्ष के बरामदे के ऊपर छत बनवाकर कमरे बनाने पर चर्चा हुई। कहा कि शासन से 5 लाख रुपये का बजट आया है, उसे किन कामों में खर्च कर सकते हैं, इसका अवलोकन किया गया। इस मौके पर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, सीओ हितेंद्र कृष्ण, कई सर्किल के सीओ, सर्किल के सभी थानों के इंचार्ज, कोतवाल एसपी वर्मा आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सहकारी क्रय विक्रय समिति पर हुई प्रबंध समिति की बैठक, खाद व्यवसाय शुरू करने आदि पर हुई चर्चा
साधन सहकारी समिति पर आया यूरिया व खाद, सुबह से ही लग गई किसानों की कतार >>