साधन सहकारी समिति पर आया यूरिया व खाद, सुबह से ही लग गई किसानों की कतार



जखनियां। रबी के फसल की बुवाई के लिए गजाधरपुर स्थित साधन सहकारी समिति के गोदाम पर यूरिया खाद आ गया है। जिसके बाद खाद व यूरिया लेने के लिए सुबह से ही सैकड़ों किसानों की लंबी कतार गोदाम पर लग गई। किसान पहले पाने के चक्कर में धक्का-मुक्की भी करने लगे। बता दें कि इस समय किसानों को गेहूं की बुआई के लिए खाद की अति आवश्यकता है। खाद न मिलने के चलते वो इधर-उधर भटकने को विवश थे। बाजारों से भी वो काफी अधिक कीमत पर खरीदने को विवश हैं। समिति के गोदाम पर 2 दिन पूर्व यूरिया पहुंचते ही किसानों के चेहरे खिल गए। बुधवार को यूरिया खाद वितरण होने की भनक लगते ही काफी संख्या में किसान पहुंच गए। जिसके बाद उन्हें आधार कार्ड व खतौनी के आधार पर स्वाइप मशीन के माध्यम से 1 एकड़ जमीन पर दो बोरी यूरिया के हिसाब से 266 रूपया प्रति बोरी की दर पर वितरण किया गया। सचिव लालजी सिंह ने बताया कि गोदाम पर यूरिया आने के बाद उसे किसानों में नियमानुसार वितरित कर दिया गया है।