सहकारी क्रय विक्रय समिति पर हुई प्रबंध समिति की बैठक, खाद व्यवसाय शुरू करने आदि पर हुई चर्चा





सैदपुर। नगर स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति द्वारा कार्यालय पर प्रबंध समिति की बैठक व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पदाधिकारियों व पत्रकारों को डायरी व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बैठक में खाद व्यवसाय शुरू करने, क्रय विक्रय समिति के बंद पड़े कोल्ड स्टोरेज को गोदाम बनाकर वहां से खाद वितरण करने की व्यवस्था आदि बातों पर चर्चा की गई। इसके बाद बतौर मुख्य अतिथि पीसीएफ सदस्य सच्चिदानंद सिंह द्वारा वरिष्ठ सहकारिता सदस्यों, पत्रकारों व सहकारिता से जुड़े सचिव, शाखा प्रबंधक व विभिन्न किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्षों व प्रबंध समिति के निदेशकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर निदेशक संजय सिंह, गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन राजनाथ सिंह, जिसबैं के निदेशक श्रीनाथ यादव, पूर्व निदेशक अनिल सिंह, रामबदन यादव, शाखा प्रबंधक प्रवीण कुमार, भूमि विकास बैंक के शाखा प्रबंधक बृजबिहारी यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर सीएचसी में ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव व नितेश सिंह ने किया हेल्थ एटीएम का उद्घाटन, मिनटों में होगी सैकड़ों जांच
जिले के पहले पुलिस गेस्ट हाउस, नए साइबर हेल्प डेस्क व सीओ कार्यालय के सुंदरीकरण का एसपी ने किया शुभारंभ >>