इंडियन आर्मी के ऑनरेरी कैप्टन से रिटायर होकर गांव पहुंचे रामकेश, ग्रामीणों ने कंधे पर उठाकर किया स्वागत
सादात। क्षेत्र के मरदापुर निवासी सूबेदार मेजर रामकेश यादव का भारतीय सेना के ऑनरेरी कैप्टन पद से सेवानिवृत्त होकर घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। क्षेत्र के पूर्व सैनिक संगठन और क्षेत्रवासियों के साथ ही सेना की तैयारी करने वाले युवाओं ने उनका स्वागत व अभिनंदन किया। भारत माता की जय के नारों से समूचा स्टेशन परिसर गूंज उठा। सूबेदार मेजर रामकेश यादव के सम्मान में पूर्व सैनिक संगठन के सदस्यों सहित ग्राम प्रधान रामधनी यादव, पूर्व प्रधान महेंद्र यादव, सादात नगर के पूर्व सभासद योगेंद्र पाल मटरू, चन्द्रिका यादव, रामेश्वर यादव, विनोद व परिवार के सदस्य स्टेशन पर उपस्थित रहे। भव्य स्वागत के बाद बैंड बाजे के साथ जुलूस की शक्ल में सादात बाजार के पुराने सिनेमा हाल चौराहा से थाना रोड, रघुवंश चौराहा, चैनपुरवां होते हुए पैतृक गांव मरदापुर तक रैली के साथ लोग उनको धूमधाम से घर तक लेकर आए। अनेक स्थान पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया। भारत माता की जय के नारे लगते रहे। घर पहुंचने पर ऑनरेरी कैप्टन रामकेश ने प्रेम और आत्मीयता के साथ उनके आने की प्रतीक्षा कर रहे परिजनों और बंधु-बांधवों से भेंट की। उन्होंने अपने सफल सेवा कार्य का श्रेय अपने परिजनों को दिया, जिनके सहयोग से वह देश सेवा का कार्य सफलतापूर्वक कर सके।