डोर टू डोर जाकर योजनाओं से कराएं लाभान्वित, बैठक में बोले नेता



सैदपुर, गाजीपुर। भाजपा कार्यकर्ताओं की मंडल स्तरीय बैठक बुधवार को नगर स्थित एमएफडी स्कूल में हुई। इस दौरान बोलते हुए सैदपुर मण्डल के प्रभारी व जिला उपाध्यक्ष रघुवंश सिंह पप्पू ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर घर घर जाकर सरकारों की जनहितकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार की अपील की।



कहा कि वो जन जन तक जाकर न सिर्फ उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाएं बल्कि उनसे भाजपा की जनहित की नीतियों को भी साझा करें। कहा कि सभी सेक्टर संयोजक अपने सभी बूथों का सत्यापन कराकर उसका रिपोर्ट दो दिनों के अंदर मंडल अध्यक्ष को सौंपें। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं से संगठित होने व अपने अपने बूथों पर पूरी ईमानदारी से काम करने की अपील की। कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी द्वारा शुरू की गई जनहित की योजनाओं से समाज का कोई भी व्यक्ति वंचित न रह जाये इस बात का कार्यकर्ता ध्यान दें। मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पाठक ने कहा कि सेक्टर और बूथ अध्यक्ष अपनी बूथ समिति का गठन जल्द से जल्द कर लें। बताया कि हर बूथ पर पांच मोटरसाइकिल और पाँच स्मार्ट फोन वाले कार्यकर्ताओं को भी तैनात किया जाएगा। जिससे हमारा बूथ सोशल मीडया और सामाजिक संसाधन से मजबूत रहेगा डॉ. पीएन सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के प्रारूप-6 के तहत नए वोटरों को बढ़ाने का कार्य चल रहा है जिसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता नए वोटरों को जोड़कर उन्हें सूची में डालें। कहा कि रेलराज्य मंत्री की आ रही सांसद निधि से कई विकास कार्य किए जा रहे हैं। बताया कि गांव गांव में सोलर लाइट, हैंडपंप, पुरानी सड़कों को आरसीसी बनवाने जैसे काम किए जा रहे हैं। कहा कि कार्यकर्ता जनता से उनकी समस्याएं सुनें और उनसे सुझाव भी मांगें और उन्हें जिलाध्यक्ष अथवा सांसद को बताएं। इसके पूर्व बैठक का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय, व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस मौके पर सुधीर पाटिल, अनूप जायसवाल ‘अनुराग’, नरेंद्र पाठक, अर्जुन गिरी, रामधनी, हरिनाथ पाल, अश्वनी कुमार पांडेय, सतीश पाठक, संजीव मौर्या, सूर्यनाथ यादव, वेदप्रकाश गोंड, मिथिलेश दीक्षित, लालबहादुर यादव, नरेंद्र प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिहार से तस्करी कर लाता था ये खतरनाक चीज, मरदह पुलिस ने किया गिरफ्तार
साइकिल से नाप दी राजधानी, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत >>