सेना के जेसीओ ने अपनी तरफ से गरीबों में बंटवाया कंबल, गरीबों के चेहरे पर आई मुस्कान
सादात। क्षेत्र के शिकारपुर में सेना के जूनियर कमीशंड अधिकारी चंद्रपाल यादव की तरफ से गांव के आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लोगों व जरूरतमंदों में कंबल वितरित किया गया। सर्दियों में कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मुख्य अतिथि हरदेव राम ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति की सेवा करना ही सच्चे अर्थों में पूजा है। ऐसे पुनीत कार्य के प्रति समाज के सामर्थ्यवान लोगों को आगे आने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समता पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. कमलेश यादव ने कहा कि इसे पुनीत कार्य बताते हुए आयोजक की जमकर सराहना की। कहा कि ठंड में जरूरतमंद लोगों में कम्बल बांटना बहुत ही नेक कार्य है। इस दौरान चंद्रपाल यादव के पिता स्वामीनाथ यादव ने आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत तथा अंत में सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर पूर्व प्राचार्य डॉ. चौथी सिंह यादव, सुदर्शन यादव, चंद्रभान यादव, किरन यादव, लालता प्रसाद, डा. रामलखन गौतम, फौजदार यादव, वीरेंद्र कुमार यादव, मूलचंद आदि उपस्थित रहे। संचालन सुदामा विश्वकर्मा ने किया।