ग्रामीणों की समस्याओं के हल को एसडीएम समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने लगाया लोक शिकायत निवारण शिविर





खानपुर। क्षेत्र के अलिमापुर गांव में उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने लोक शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया। जिसमें ग्रामीणों के आवास, शौचालय, मनरेगा, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन वितरण, बिजली संबंधी, जमीन मकान नाली खड़ंजा सहित महिला समूह के सक्रियता के लिए महिलाओं को जागरूक किया गया। एसडीएम ने कहा कि सरकार के लाभदायक योजनाओं के वास्तविक लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करें। उन्होंने परिवार रजिस्टर की पूर्णता और वरासत दर्ज कराने को प्राथमिकता के आधार पर रखने का निर्देश दिया। कहा कि जन्म या मृत्यु के 15 दिन बाद अपने पारिवारिक सदस्य का नाम सरकारी दस्तावेज में जरूर पंजीकृत कराएं। गांव में आयोजित किये जा रहे शिविरों में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें और अपने कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों का आवश्यक लाभ उठाएं। इस मौके पर शिविर में नायब तहसीलदार विजयकांत पांडेय, बीडीओ त्रिवेणी राम, ग्रामप्रधान रीता देवी, आपूर्ति निरीक्षक अमित यादव, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी सेविका, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य, शिक्षा समिति, सिंचाई, पेयजल आदि विभाग के अधिकारी रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर के लाल ने दिल्ली की पत्रकारिता में बजाया गाजीपुर का डंका, हासिल किया गोल्डन अवार्ड
तेजी से बढ़ रही ठंड में हर आयु वर्ग के लोग रहें सतर्क, दिनचर्या बदलने से बचेगी जान >>