सरकार के दावे हवा-हवाई, धान क्रय केंद्रों पर किसानों को धोखा दे रहे कर्मी, घटतौली से किसान परेशान





सादात। शासन-प्रशासन की तमाम कवायदों के बावजूद धान खरीद के कार्य में पारदर्शिता नहीं आ रही है। सादात के धान क्रय केन्द्र पर पहुंचने वाले क्षेत्र के किसानों को घटतौली और तौल में की जा रही बेवजह लापरवाही के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विपणन शाखा के दो और मंडी समिति के एक क्रय केन्द्र पर अपना धान बेचने पहुंच रहे अनेक किसानों ने प्रति बोरी दो से पांच किलो तक के घटतौली की भी शिकायत की है। शासन द्वारा किसी तरह की कटौती नहीं करने के निर्देश की धज्जी उड़ाते हुए नमी मापक यंत्र पर 17 प्रतिशत से ऊपर नमी रहने के बावजूद किसानों से कटौती करके खरीद कर लिया जा रहा है, जबकि यह सरासर नियम विरुद्ध है। किसानों का कहना है कि केंद्र प्रभारी द्वारा लगाए गए दो प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा किसानों को बिना वजह परेशान करके औने पौने तरीके से खरीद का कार्य किया जा रहा है। इसकी शिकायत के बावजूद उच्चाधिकारी आंख व कान मूंदे बैठे हैं। सादात के विपणन निरीक्षक धीरेंद्र कुमार के अनुसार विपणन शाखा के केंद्र प्रथम पर 83 किसानों से 4839 कुंतल 60 किलो तथा द्वितीय केन्द्र पर 62 किसानों से 3992 कुंतल 40 किलो को मिलाकर अब तक कुल 8 हजार 832 कुंतल खरीद किया गया है। वहीं इसी परिसर में स्थित मंडी समिति के क्रय केंद्र पर अब तक महज तीन किसानों से 124 कुंतल धान खरीदा गया है। इधर केन्द्र प्रभारी धीरेन्द्र कुमार ने घटतौली की शिकायत को बेबुनियाद बताते हुए नियमानुसार खरीद करने की बात कही।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गेहूं व चावल की बोरियों में फिर मिले पत्थर, कोटेदार हुए परेशान
देवकली : कृषि निवेश मेले का हुआ आयोजन, उपकृषि निदेशक ने बेहतर खेती के बताए गुर >>