स्काउट गाइड शिविर का हुआ आयोजन, यातायात नियम आदि के बाबत दी गई जानकारी





जखनियां। क्षेत्र के सराय मानिकराज बड़नपुर स्थित मां दुर्गा हायर सेकेंडरी स्कूल में हिंदुस्तान स्काउट गाइड के तत्वावधान में चल रहे प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन स्काउट प्रशिक्षुओं को यातायात नियम, बच्चों को प्राथमिक उपचार, घायलों को बिना स्ट्रेचर के उपचार के लिए ले जाने, आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के तरीके, आपदा प्रबंधन, सीपीआर ट्रीटमेंट, रस्सी गांठ, टेंट बनाने आदि के गुर सिखाए गए। प्रधानाचार्य रामजी सिंह यादव ने कहा कि स्काउट प्रशिक्षण से बच्चे किसी भी विषम परिस्थितियों से निबटने के लिए तत्पर रहेंगे और उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना बढ़ेगी। इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त अरविंद यादव समेत प्रशिक्षक रुपचंद यादव, रविकांत शर्मा, प्रियंका सिंह, शंभू सिंह यादव, राजेश तिवारी, राजन कुमार, शशिकांत यादव, राजकुमार, संतोष सिंह, केदार यादव, अभय कुमार, अनिल यादव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भारतीय लोकवाणी पार्टी के अध्यक्ष ने काटा जनसेवा केंद्र का फीता, युवाओं के प्रयास को सराहा
चिल्ड्रेन लाइन ने कराई ग्रामीणों की बैठक, सरकारी योजनाओं व आर्थिक मजबूती के बाबत किया जागरूक >>