गोराबाजार के पीजी कॉलेज में नहीं होंगे छात्रसंघ चुनाव, छात्रों की रिट पर सुनवाई कर हाईकोर्ट ने लगाई रोक - प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र





गाजीपुर। नगर के गोराबाजार स्थित पीजी कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने भी चुनावों पर रोक लगा दिया। इस बात की जानकारी बुधवार को प्राचार्य प्रो. डॉ. राघवेंद्र पांडेय ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। बताया कि पाठ्यक्रम में बाधा के चलते कॉलेज में छात्रसंघ के चुनाव पर पूर्वांचल विवि की कुलपति ने रोक लगाई थी। जिसके खिलाफ छात्रनेता हाईकोर्ट चले गए। वहां भी उन्हें निराशा मिली और हाईकोर्ट में विवि की तरफ दी गई दलीलों के बाद चुनाव पर रोक लगा दिया। प्राचार्य ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में जिला प्रशासन ने भी चुनाव पर रोक लगा दी। जिसके बाद छात्रों में निराशा छा गई है। प्राचार्य ने कहा कि पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति लागू किये जाने के क्रम में समस्त पाठ्यक्रमों में सेमेस्टर सिस्टम लागू कर दिया गया है। जिसके तहत वर्ष में दो बार प्रवेश प्रक्रिया, परिचय पत्र वितरण, कक्षा संचालन, मिड टर्म परीक्षा, सेशनल कार्य, प्रैक्टिकल और मुख्य परीक्षा आयोजित किया जाना है। इसके अलावा कोविड-19 के प्रभाव से शैक्षणिक सत्र अपने नियत समय से काफी पीछे चल रहा है। ऐसी परिस्थितियों में शिक्षण सत्र को ससमय करने के लिए अथक प्रयास विश्वविद्यालय एवं स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा काफी प्रयास किए जा रहे हैं। उसी प्रयास के क्रम में ऐसा किया गया है। कहा कि वर्तमान समय में चुनाव कराना संभव नहीं है। इस मौके पर प्राचार्य के साथ मुख्य नियंता डॉ.डीके सिंह, डॉ. अनुराग सिंह, प्रोफे.डॉ. एसएन सिंह आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर व नंदगंज में जीएसटी टीम के छापेमारी की अफवाह के बाद धड़ाधड़ गिरे दुकानों के शटर
महिला हॉकी प्रतियोगिता में करमपुर की बल्ले-बल्ले, कप जीतने के साथ विश्वविद्यालय की टीम में चयनित हुईं टीम की 8 खिलाड़ी >>