निकाय चुनाव का आरक्षण आते ही पाले बदलने की आहट शुरू, सैदपुर में पूर्व चेयरमैन ने अफवाहों पर लगाया विराम





सैदपुर। नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण आने के बाद से ही नेताओं के दल बदलने की प्रक्रिया व अफवाहें उड़नी शुरू हो गई हैं। चुनाव में जिसे जहां से टिकट मिलने की जरा सी भी संभावना दिख रही है, वो वहां जुड़कर अपना काम साधने में जुट जा रहा है। यहां तक कि दल बदलने से भी लोग गुरेज करने में नहीं हिचकना चाह रहे हैं। सैदपुर नगर पंचायत की सीट के सुरक्षित होने के बाद से भी कई नेताओं के पाला बदलने की हवा उड़नी शुरू हो गई है। इसी क्रम में सपा कार्यकर्ता सैदपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन व वर्तमान चेयरमैन के प्रतिनिधि शशि सोनकर के भाजपा की सदस्यता लेकर टिकट लेने की अफवाहें तेज हो गई हैं। हालांकि इन अफवाहों पर खुद शशि सोनकर ने विराम लगाया। कहा कि मैं सपा का सच्चा सिपाही हूं और आगे भी मैं सपा में ही रहूंगा। कहा कि कुछ विरोधी किस्म के तत्व, जिनका चुनाव में जनसमर्थन के क्षेत्र में जब जोर नहीं चलता तो ऐसी अफवाहें उड़ाना शुरू कर देते हैं। कहा कि ऐसी ही अफवाह विधानसभा चुनाव के दौरान भी उड़ाई गई थी कि मैं भाजपा की सदस्यता ले चुका हूं। कहा कि विरोधी किस्म के लोग ही ऐसी अफवाह उड़ा रहे हैं। इसके अलावा एक भाजपा के सैदपुर नगर के वरिष्ठ नेता के भी टिकट की संभावना में जल्द ही भाजपा का पाला छोड़कर अन्य दल में जाने की आशंका जताई जा रही है। बहरहाल, जब तक आरक्षण पर न्यायालय का निर्णय नहीं आ जाता, तब तक सभी अपना पत्ता नहीं खोलना चाह रहे हैं। लेकिन ये भी तय है कि जैसे ही आरक्षण को लेकर न्यायालय का निर्णय आ जाता है, कई नेताओं के पाले जरूर बदल जाएंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बिहार में होगी 18वीं राष्ट्रीय इंटर डिस्ट्रिक जूनियर एथलेटिक्स मीट, सैदपुर में होगा प्रतियोगियों का चयन
पंजाब नेशनल बैंक के आधुनिकीकरण कार्य का हुआ लोकार्पण, मण्डल प्रमुख व एसडीएम ने किया लोकार्पण >>