पंजाब नेशनल बैंक के आधुनिकीकरण कार्य का हुआ लोकार्पण, मण्डल प्रमुख व एसडीएम ने किया लोकार्पण
सैदपुर। नगर में पंजाब नेशनल बैंक शाखा के आधुनिकीकरण का लोकार्पण हुआ। लोकार्पण करने के लिए बैंक के मण्डल प्रमुख रविभूषण झा खुद आये। मण्डल प्रमुख व उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने फीता काटकर व शिलापट्ट से पर्दा हटाकर लोकार्पण करके परिसर का निरीक्षण किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि व एसडीएम को शाखा प्रबंधक सौरभ पांडेय द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मण्डल प्रमुख ने कहा कि खाताधारकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए शाखा का आधुनिकीकरण कराया गया है। बताया कि साइबर फ्रॉड को खत्म करने के लिए पंजाब बैंक अब बिना एटीएम कार्ड के भी रुपया देती है। कहा कि बैंक के ऐप से बस रेफरेंस नम्बर निकालकर एटीएम में पिन के साथ डालना होता है। ये नम्बर सिर्फ 2 घण्टे के लिए मान्य होता है। कहा कि अब तक साइबर अपराधी एटीएम कार्ड को क्लोन कर लेते थे। कहा कि तेजी से बढ़ रहे साइबर अपराध को रोकने के लिए पीएनबी पूरी तरह से तत्पर है। बताया कि टैब बैंकिंग के तहत अब बैंक घर जाकर 1 घण्टे के अंदर खाता खोलती है। इस दौरान खाताधारकों ने भी अपने अनुभव सुनाए। इस मौके पर खाताधारक व्यवसायी अविनाशचंद्र बरनवाल, वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक पंकज श्रीवास्तव, व्यवसायी विकास बरनवाल, विष्णु बरनवाल, सद्दाम, आकाश पांडेय, अनुराग जायसवाल आदि रहे।