डीएच मार्डन एकेडमी के बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए ले जाया गया वाराणसी





सादात। कस्बा स्थित डीएच मॉडर्न एकेडमी के बच्चों को विद्यालय की तरफ से शैक्षणिक भ्रमण पर वाराणसी ले जाया गया। यहां विभिन्न ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों को बच्चों ने नजदीक से देखा और इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी से रूबरू हुए। प्रिंसिपल डा. हरिनारायण प्रजापति ने कहा कि शैक्षिक भ्रमण से बच्चों में शिक्षा के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है। बच्चों व युवाओं के लिए भ्रमण शिक्षा का अंग है, जबकि बड़े लोगों को इससे अनुभव मिलता है। भ्रमण से जो हम सीखते हैं, उसे पुस्तकों से सीखना कठिन होता है। क्योंकि सीखने में आँख की भूमिका अन्य ज्ञानेन्द्रियों की तुलना में सबसे अधिक होती है। उन्होंने बताया कि शैक्षिक भ्रमण पर बच्चे खुले वातावरण में शिक्षा को अपने व्यक्तिगत अनुभवों से परिभाषित करते हैं। इससे छात्रों में एक अनुभूति जागृत होती है, जिससे वह देश की विभिन्नताओं जैसे इतिहास, विज्ञान, शिष्टाचार और प्रकृति को व्यक्तिगत रूप से जानने का अवसर प्राप्त करते हैं। इसके साथ ही छात्रों में समूह में रहने की प्रवृति, नायक बनने की क्षमता तथा आत्मविश्वास एवं भाईचारे की भावना प्रबल होती है। भ्रमण यदि सुनियोजित तरीके से किए जाएं तो वे सीखने-सिखाने की प्रक्रिया के लिए बहुत महत्व रखते हैं। इस मौके पर अरविन्द राय, जयशंकर तिवारी, हर्ष प्रजापति, प्रतीक्षा सिंह, अर्चिता चौबे, शिल्पी सिंह, सृष्टि सिंह, राधा चौरसिया, प्रिया राय, सीमा आदि मौजूद रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< हर माह की 15 तारीख को स्वास्थ्य इकाईयों पर मनेगा निक्षय दिवस, टीबी मुक्त भारत की दिशा में सशक्त कदम
वाराणसी में खुला भव्य सेवेन स्टार रेस्टोरेंट, राज्यमंत्री ने फीता काटकर उठाया लजीज व्यंजनों का स्वाद >>