वाराणसी में खुला भव्य सेवेन स्टार रेस्टोरेंट, राज्यमंत्री ने फीता काटकर उठाया लजीज व्यंजनों का स्वाद
वाराणसी। जिले के कैंटोमेंट एरिया में सेवन स्टार रेस्टोरेंट रामा-स का उद्घाटन सोमवार को किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र पहुंचे। उनके साथ वरिष्ठ पत्रकार व चैनल के निदेशक हेमंत शर्मा पहुंचे। इसके पश्चात फीता काटकर अतिथि द्वय ने रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया। इसके पश्चात रेस्टोरेंट के लजीज व्यंजनों का स्वाद दिया। यश भारती पुरस्कार से सम्मानित हेमंत शर्मा के साथ राज्यमंत्री ने रेस्टोरेंट का अवलोकन करके तारीफ की। वहां उन्होंने फास्टफूड, स्वीट्स, स्पाइसी फूड सहित मेवे की मिठाइयों का स्वाद चखा। रेस्टोरेंट में करीब 300 विशेष मिष्ठानों के साथ कई अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों की वैरायटी देख स्थानीय लोग भी खुश हो गए। संयोजक सिधौना निवासी कृष्णानंद सिंह ने कहा कि वाराणसी सहित पूर्वांचल में इस तरह का पहला रेस्टोरेंट बनाया गया है, जहां लोगों को उनके स्थानीय व्यंजनों और वातावरण का अनुभव मिल सकेगा। मुम्बई और कोलकाता के मशहूर कलाकारों द्वारा यहां मिठाईयां और अन्य व्यंजन तैयार किये जा रहे है। फ़िल्म प्रोड्यूसर एसएन सिंह ने भी रेस्टोरेंट की तारीफ की। इस मौके पर मदन अग्रहरि, अरविंद सिंह, कृष्णानंद सिंह आदि रहे।