लंबे अरसे से मांग के बावजूद देवकली में हाईवे पर नहीं बन सकी पुलिस चौकी, कई किमी दूर हैं थाने





देवकली। गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन स्थित देवकली गांव में पुलिस चौकी स्थापित न होने से लोगों को काफी समस्या हो रही है। गांव में पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की काफी समय से मांग की जा रही है। लेकिन विभाग व अधिकारियों की उपेक्षा के चलते गांव में पुलिस चौकी स्थापित नहीं हो पा रही है। गांव में देवकली ब्लाक मुख्यालय समेत दर्जनों कालेज व अन्य कार्यालय होने के बावजूद पुलिस चौकी नहीं बन सकी। देवकली के नेशनल हाईवे पर स्थित होने से यहां आने-जाने की सुविधा उपलब्ध है। यहां से पूरब में नंदगंज थाने की दूरी 7 किमी तथा पश्चिम में सैदपुर थाने की दूरी 14 किमी है। दोनों थानों के अंतिम छोर पर होने से यहां किसी घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो जाते हैं। लोगों ने मांग किया कि नेशनल हाइवे तथा स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने लिए देवकली में पुलिस चौकी की स्थापना बेहद आवश्यक है। पूर्व के थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने नंदगंज थाने मे आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान देवकली में पुलिस चौकी स्थापित करने लिए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सोनू तिवारी से भूमि उपलब्ध कराने के लिए कहा था। लेकिन उनके ट्रासंफर होने से मामला अधर में लटक गया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अंत्येष्टि स्थल का सीमांकन करने गए लेखपाल को प्रधान प्रतिनिधि ने पीटकर सरकारी कागज फाड़े, तीन पर मुकदमा
स्व. अनीता की जयंती पर गरीबों में बांटे गए गर्म कपड़े व कंबल, चहके लोग >>