अंत्येष्टि स्थल का सीमांकन करने गए लेखपाल को प्रधान प्रतिनिधि ने पीटकर सरकारी कागज फाड़े, तीन पर मुकदमा
सादात। बहरियाबाद थानाक्षेत्र के भरतपुर में अंत्येष्टि स्थल के जमीन की पैमाइश करने गए लेखपाल बलजीत सिंह की ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रविशंकर सिंह सोनू द्वारा पिटाई करने व सरकारी कागजों को फाड़ने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। भुक्तभोगी लेखपाल ने साथी लेखपालों संग बहरियाबाद थाने पहुंचकर प्रधान प्रतिनिधि और उसके दो साथियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। भुक्तभोगी लेखपाल बलजीत ने तहरीर देते हुए बताया कि वो बेंवदा के लेखपाल अनुभव सिंह के साथ दोपहर में भरतपुर गांव गये थे, जहां अंत्येष्टि स्थल का सीमांकन करने के दौरान प्रधान प्रतिनिधि ने सड़क किनारे अंत्येष्टि स्थल के लिए जमीन का सीमांकन करने को कहा। गलत जगह सीमांकन न करने की बात जब लेखपाल ने कही तो प्रतिनिधि आग बबूला हो गया और उसने लेखपाल को गालियां देते हुए उसके हाथ से कागजात छीनकर फाड़ दिया और साथियों संग मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। जिसके बाद पीड़ित लेखपाल बहरियाबाद थाने पहुंचकर प्रधान प्रतिनिधि रविशंकर सिंह सोनू समेत उसके साथी अंकित सिंह व आकाश सिंह के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।