फिर प्रसव कक्ष बनी एंबुलेंस, निजी अस्पतालों की मोटी रकम से गरीबों को निजात दिला रही सरकारी एंबुलेंस





ग़ाज़ीपुर। जिले में एक बार फिर से एंबुलेंस एक गर्भवती के लिए प्रसव कक्ष बना है। ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि सदर ब्लॉक के चौकिया में एंबुलेंस में प्रसव कराया गया। बताया कि गांव से फोन आया तो पायलट वाहिद व ईएमटी रामनाथ मौके पर एंबुलेंस लेकर पहुंचे। जहां से गर्भवती सोनी बानो पत्नी तारीफ को लेकर अस्पताल के लिए चले। कुछ ही दूर बढ़ने पर सोनी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। जिसके बाद ईएमटी ने अंदर ही घर की महिलाओं के सहयोग से गर्भवती का सुरक्षित प्रसव कराया। इसके पश्चात दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। महिलाओं में इस बात की खुशी है कि एक तरफ जहां निजी अस्पतालों में प्रसव कराने के लिए लोगों को मोटी रकम खर्च करनी पड़ रही है, तो दूसरी तरफ या तो सरकारी अस्पतालों में या प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई एंबुलेंस में ही निःशुल्क प्रसव कराकर लोगों को आर्थिक समस्याओं से बचा लिया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एंबुलेंस में ईएमटी ने कराया गर्भवती का सुरक्षित प्रसव
अंत्येष्टि स्थल का सीमांकन करने गए लेखपाल को प्रधान प्रतिनिधि ने पीटकर सरकारी कागज फाड़े, तीन पर मुकदमा >>