तीन चरणों में चलेगा विशेष नियमित टीकाकरण अभियान, सफलता के लिए हुआ कार्यशाला का आयोजन
गाजीपुर। नियमित टीकाकरण अभियान को लेकर आशा और आशा संगिनी को लगातार प्रशिक्षण देकर क्षेत्र में शत-प्रतिशत नियमित टीकाकरण कराने का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ने मोहम्मदाबाद सीएचसी पहुंचे। जहां आशा, एएनएम, एचवी व स्टाफ नर्स को प्रशिक्षित किया। बताया कि आगामी दिनों में 3 चरणों में विशेष नियमित टीकाकरण अभियान भी चलाया जाएगा। अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि नियमित टीकाकरण का विशेष अभियान 9 से 20 जनवरी, 13 से 24 फरवरी एवं 13 से 24 मार्च तक चलाया जाएगा। जिसको लेकर टीकाकरण में लगने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता आशा, एएनएम, सीएचओ, एचवी, स्टाफ नर्स को शत-प्रतिशत टीकाकरण करने व टीकाकरण से इंकार करने वाले परिवारों को समझाने के बाबत प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण कार्यक्रम को सुदृढ़ एवं सुचारू रूप से संचालित करने हेतु आशाओं द्वारा क्षेत्र में हेड काउंट सर्वे का कार्य दिए गये प्रारूप पर करेगी। जो प्रत्येक परिवारों का होगा। जिसमें वह परिवार के 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का नियमित टीकाकरण कार्ड, एमसीपी कार्ड के माध्यम से देखते हुए ड्यू टीका को फॉर्मेट पर दर्ज करेंगी। जिसकी निगरानी क्षेत्रीय आशा संगिनी, सीएचओ द्वारा करते हुए संकलित रिपोर्ट स्थानीय एएनएम को उपलब्ध करायेंगी, जो उपकेन्द्र के अन्तर्गत सभी आशाओं का संकलित कर ब्लॉक मुख्यालय पर जमा करेगी। आशाओं द्वारा सर्वे को ई कवच पोर्टल पर चढ़ाया जायेगा। जिसके आधार पर एएनएम अपने आईडी से टीकाकरण के पश्चात पोर्टल पर सूचनाओं को दर्ज करेंगी। इस मौके पर बीपीएम संजीव कुमार, बीसीपीएम मनीष कुमार, डब्ल्यूएचओ मॉनीटर अनिल श्रीवास्तव आदि रहे।