गर्भवती का जरूर कराएं नियमित टीकाकरण व नियमित जांच, जागरूकता के लिए हुई बैठक





मुहम्मदाबाद। नियमित टीकाकरण जो 0 से 5 साल तक के बच्चे और गर्भवती के साथ ही धात्री को कई रोगों से बचाता है, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर टीकाकरण करने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसी को लेकर सीएचसी पर प्रशिक्षण दिया गया। अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि नियमित टीकाकरण 0 से 5 साल तक के बच्चों गर्भवती और धात्री का किया जाता है। जिससे उनका कई तरह के रोगों से बचाव होता है। इसी को लेकर शत प्रतिशत गभर्वती एवं बच्चों को समयानुसार वैक्सीनेशन के लिए आशा, आशा संगिनी, एएनएम एवं पर्यवेक्षकों का हेड काउंट सर्वे हेतु प्रशिक्षित किया गया। बताया कि आगे भी कई बैच में प्रशिक्षण दिया जायेगा। हेडकाउंट सर्वे के दौरान सभी परिवारों का सर्वे किया जायेगा। जिसमें वैक्सीनेशन की जानकारी परिवार से एमसीपी कार्ड के माध्यम से ली जाएगी व छूटे टीकाकरण की जानकारी दर्ज करते हुए कार्ययोजना के अनुसार सभी का शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण किया जायेगा। कहा कि विशेष रूप से लेफ्ट आउट एवं ड्रॉप आउट बच्चों की पहचान इस सर्वे के दौरान की जाएगी। नियमित टीकाकरण सत्र के सुचारू रुप से संचालित करने हेतु आवश्यक संसाधनों, सामग्री, औषधियों एवं आईईसी पर्याप्त मात्रा में रहे तथा किसी भी विपरीत परिस्थितियों में एईएफआई को मैनैज करने के बारे में बताया। इस दौरान ओपेन वायल पॉलिसी, ड्यू लिस्ट के दिए जाने वाले प्रमुख संदेशों के साथ-साथ एमसीपी कार्ड के महत्व को बताया गया। इस मौके पर बीपीएम संजीव कुमार, बीसीपीएम मनीष कुमार, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर अनिल श्रीवास्तव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< निकाय चुनाव की मतदाता सूची से कई मतदाता गायब, एसडीएम से मिलकर सौंपा पत्रक, की शिकायत
मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंची डीएम ने सुनी फरियाद, डीएम को पत्र देकर रो पड़ी 3 माह से चक्कर काट रही दिव्यांग महिला >>