ग्राम समाज की जमीन पर हुए अवैध अतिक्रमण को एसडीएम ने दिया हटाने का आदेश, हटाने पहुंचे लेखपाल को रोका





भीमापार। क्षेत्र के देवापार गांव में एक व्यक्ति ने ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इसके बाद उसने कुछ हिस्से में व्यक्तिगत उपयोग के लिए अपने निजी खर्च से खड़ंजा बिछवा दिया गया। इस मामले की लिखित शिकायत गांव निवासी कृपाशंकर पान्डेय ने एसडीएम से की। जिस पर कार्यवाही करते हुए उपजिलाधिकारी ने बीते 2 नवंबर को सादात एसओ व कानूनगो को संयुक्त रूप से जांच कर ग्राम समाज की जमीन से आरोपी को हटाने का निर्देश दिया था। जिसके अनुपालन में हलका लेखपाल बीते 15 नवंबर को मौके पर पहुंचे और उक्त जमीन को खाली करने के लिए 7 दिन का नोटिस भी दिया। लेकिन अब 15 दिन का समय बीत जाने के बाद भी जब उक्त जमीन से अवैध कब्जा नहीं हटा तो हलका लेखपाल फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे और कब्जा हटवाना शुरू ही करने वाले थे कि अधिकारी के निर्देश पर कार्यवाही रोक दी गई। जिसके बाद क्षेत्र में चर्चा है कि कार्रवाई रोककर एसडीएम ने 2 नवंबर के अपने ही आदेश को पलट दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< स्वास्थ्य केंद्र का हुआ एनक्वास सर्विलांस, 70 फीसदी से ज्यादा मिले अंक तो सरकार देगी दो लाख रुपये
कुछ माह में हार्ट अटैक से हो चुकी हैं कई मौतें, अगर आप भी करते हैं ये मामूली गलतियां तो हो जाएं सावधान >>