जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से ओवरफ्लो होकर बह रहा पोखरे का पानी, बढ़ा डेंगू का खतरा
नंदगंज। क्षेत्र के देवकली स्थित सरौली में पोखरी का पानी ओवरफ्लो होकर गांव में फैल रहा है। जिससे संक्रामक बीमारियों के साथ ही डेंगू के प्रकोप बढ़ने की आशंका बन गई है। गांव निवासी दिव्यांग पिंटू ने बताया कि एक माह पूर्व ग्राम प्रधान को सूचना दी गई थी कि पोखरी में पानी भर चुका है। इसे खाली कराया जाए। जिस पर प्रधान ने फसल कट जाने के बाद खाली कराने का भरोसा दिया था। लेकिन अब तक कुछ न हो सका। ग्रामीणों ने मिट्टी डालकर पानी रोकने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। पंचायत सचिव को भी इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज