4 दिसंबर से देवकली में शुरू होगा 48वां सप्त दिवसीय मानस सम्मेलन, कथा वाचिका रत्नमणि करेंगी प्रवचन
देवकली। स्थानीय ब्रह्मस्थल परिसर में आगामी 4 से 10 दिसंबर तक 48वां सप्त दिवसीय मानस सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसके बाबत बैठक का आयोजन किया गया। मानस परिषद के अध्यक्ष प्रभुनाथ पांडेय ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील करते हुए कहा कि सम्मेलन में मध्य प्रदेश के भोपाल से आ रही विख्यात कथा वाचिका रत्नमणि द्वारा संगीतमय प्रवचन किया जाएगा। इस दौरान बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा तय की गई। इस मौके पर अरविन्द लाल श्रीवास्तव, दयाराम गुप्ता, पवन वर्मा, रामनरेश मौर्य, नरेन्द्र कुमार मौर्य, अर्जुन पाण्डेय, अवधेश मौर्य, त्रिलोकीनाथ गुप्ता, सोनू तिवारी, नवीन जायसवाल, रामकुंवर शर्मा, सतीश गुप्ता, अशोक कुमार मौर्य, संजय श्रीवास्तव, विशाल वर्मा, बबलू वर्मा, विबोध मौर्य आदि रहे।
अन्य समाचार
फेसबुक पेज