पुलिस ने जीबी इंटरनेशनल स्कूल में लगाई पाठशाला तो छात्राओं ने एसपी सिटी से दागे ऐसे सवाल कि.........
सैदपुर। क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल में सैदपुर पुलिस ने पाठशाला का आयोजन किया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि गाजीपुर के एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी समेत सैदपुर कोतवाली की टीम पहुंची। इस दौरान टीम ने बच्चों को पुलिस की कार्यशैली के बारे में बताने के साथ ही अन्य आवश्यक बातें भी साझा की। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। एसपी सिटी ने बच्चों से कहा कि आजकल समस्या होने पर बच्चे किसी से कुछ कहते नहीं हैं। कहा कि अपनी समस्याओं को किसी न बता सकें तो स्कूल में अपने शिक्षक को बताएं। महिला आरक्षी कविता ने महिला हितों के लिए बनाए गए कानून, हेल्पलाइन नंबर 1090, 1076, 112 आदि के बारे में बताया। कहा कि इन भी फोन कर हमें सूचना दी जा सकती है। पहचान गोपनीय रखी जाती है। कहा कि घर में भी अगर कोई समस्या हो तो हमें बताएं। इस दौरान बच्चों ने भी अपने प्रश्न रखे। खुद छात्राओं ने पूछा कि क्या सभी कानून महिलाओं के लिए ही हैं, पुरूषों के लिए क्या है? इस पर उन्होंने कहा कि ऐसी बातें सिर्फ फैलाई गई हैं। पुरूषों के हितों के लिए भी कानून हैं। एक छात्रा ने कहा कि अगर किसी घटना के समय हमारे पास मोबाइल न हो तो कैसे बताएं? जिस पर कोतवाल एसपी वर्मा ने कहा कि ऐसी स्थिति में आप खूब तेज आवाज में शोर मचाकर अपने पास लोगों को जुटाएं। इस दौरान छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों की परिपक्वता देखकर एसपी सिटी भी हैरान दिखे और उन्होंने उनकी तारीफ भी की। इस मौके पर एसएसआई वागीश विक्रम सिंह, निदेशक प्रियंका बरनवाल आदि रहे। अध्यक्षता प्रबंधक सौम्यप्रकाश बरनवाल ने किया।