पश्चिम बंगाल में तैनात बीएसएफ जवान का इलाज के दौरान निधन, पार्थिव शरीर आते ही बिलखने लगे लोग
ग़ाज़ीपुर। भारत बांग्लादेश सीमा पर पश्चिम बंगाल के मालदा में तैनात सीमा सुरक्षा बल 95वीं बटालियन के कांस्टेबल अभिषेक तिवारी का रविवार को इलाज के दौरान निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर सोमवार की शाम उनके पैतृक आवास नोनहरा के चेतनपुर, सुभाखरपुर पहुंचा। शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। अभिषेक तिवारी 30 पुत्र प्रभा तिवारी दो भाइयों मे बड़े थे और 2013 में बीएसएफ में बतौर सिपाही भर्ती हुए थे। बीते दिनों ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल मे भर्ती कराया गया था। जहाँ रविवार को निधन हो गया। मृतका की पत्नी समेत 6 साल की बेटी व 4 वर्ष के पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं माता-पिता बेसुध है। शव के घर पहुंचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह समेत कृष्ण बिहारी राय, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, संकठा प्रसाद मिश्रा, अच्छेलाल गुप्ता, मनोज सिंह, अवधेश राजभर, राकेश यादव, प्रमोद राय, विवेकानंद पांडेय ऐसी पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।