मुहम्मदाबाद सीएचसी में डेंगू मरीजों के लिए आरक्षित हुए 5 बेड





गाजीपुर। डेंगू का कहर इन दिनों पूरे प्रदेश में चल रहा है। जिसको लेकर स्वास्थ विभाग द्वारा जनपद के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए बेड को आरक्षित कर दिए गए हैं। इसी के मद्देनजर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद पर भी डेंगू पीड़ित मरीजों के लिए पांच बेड को आरक्षित कर दिए गए हैं। हालांकि मौजूदा समय में मोहम्मदाबाद तहसील के अंतर्गत डेंगू मरीज मिलने की कोई सूचना नहीं है। अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि डेंगू के मद्देनजर यहां पर 5 बेड आरक्षित हैं और कभी भी आपातकालीन स्थिति में काम आएंगे। बताया कि अभी तक क्षेत्र के संभावित डेंगू मरीजों पर ब्लाक की रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा लगातार निगरानी रखी जा रही है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पल भर में मौत में तब्दील हो गई नंदकिशोर की झपकी, परिजनों में मचा कोहराम
पूर्व विधायक के पुत्र का निधन, क्षेत्र में शोक >>