भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष डॉ. विजय यादव ने किया कान्हा गोशाला का उद्घाटन, ग्रामीणों से की अपील
सादात। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद सादात रेलवे स्टेशन से पूर्वी छोर पर बने कान्हा गोशाले का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष व कृष्ण सुदामा ग्रुप के चेयरमैन डॉ विजय यादव ने फीता काटकर किया। इसके पश्चात उन्होंने पूरे गोशाले का निरीक्षण भी किया। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि खेतों में घूमकर किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले आवारा जानवरों को इस गोशाले में लाने का काम ग्रामीणों की मदद के बिना संभव नहीं है। डॉ. विजय ने केंद्र व प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों सरकारें बिना किसी भेदभाव व मतभेद के सबका साथ व सबका विकास कर रही हैं। कहा कि गाय हमारी माता है, इसकी रक्षा करना हमारा व्यक्तिगत कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं के लिए ही मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद ये गोशाला बनाई गई है। कहा कि आवारा पशुओं को यहां भेजकर खंड विकास अधिकारी व अधिशासी अधिकारी को सूचना दें। कहा कि गोशाले में बाहर के नहीं, बल्कि यहीं के आवारा गोवशं ही रखे जाएंगे। कहा कि इसमें कोई दिक्कत आती है तो मुझे अवगत कराएं। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि राजनाथ यादव ने गोशाला की देखभाल के लिए एक कमेटी बनाने की बात कही। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, मनीष यादव, ईओ आशुतोष त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह, दयानंद यादव, दीपचंद शास्त्री, दीपक कुमार, अनिल कुमार, उदयभान राम, जीतन राम, संतोष यादव, सुभाष राजभर, अशरफ अली, उदयभान कुशवाहा आदि रहे।