हॉफेड के बॉयर सेलर मीट का आयुष राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ, औषधीय फसलों की खेती को दिया बढ़ावा
गाजीपुर। नगर स्थित निजी होटल में राज्य आयुष मिशन के तहत हाफेड द्वारा एक दिवसीय बॉयर-सेलर मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात आंकुशपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. आरसी वर्मा ने किसानों को औषधीय फसलों, जिसमें सतावर, अश्वगंधा, सर्पगंधा, तुलसी, एलोवेरा, कालमेघ आदि फसलों के वैज्ञानिक तरीके से उत्पादन की तकनीक के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात हाफेड निदेशक संजय सिंह ने हाफेड के इतिहास के साथ ही इसके कार्यों के बारे में जानकारी दी। औषधीय उत्पादक व क्रय विक्रय की मीना शुक्ला ने महिला किसान की सफलता की कहानी साझा की। जिला उद्यान अधिकारी ने किसानों के राष्ट्रीय आयुष मिशन योजना के बारे में व इसके लाभ के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने कहा कि औषधीय फसलों की खेती करके किसान अपनी आय को काफी ज्यादा बढ़ा सकते हैं। कहा कि इसकी उपयोगिता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम से सम्मानित प्रगतिशील औषधीय किसान रंगबहादुर सिंह ने भी इसकी उपयोगिता के बारे में बताया। इस मौके पर उप कृषि निदेशक, उप निदेशक विपणन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे। आभार हाफेड के सचिव एसके सुमन ने ज्ञापित किया।