यातायात सुरक्षा माह के तहत वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली, एसडीएम व सीओ ने दिखाई झंडी





सैदपुर। यातायात सुरक्षा माह के तहत नियमों की अनेदखी कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही प्रशासन लोगों को जागरूक करने में भी लगी हुई है। गुरुवार को स्थानीय कोतवाली से प्रशासन द्वारा यातायात जागरुकता रैली बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के साथ निकाली गई। रैली को उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता व क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्णा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरुकता रैली में शामिल बच्चे ‘न शौक न मजबूरी, हेलमेट पहनना है जरूरी, सही रफ्तार सुरक्षित जान’ जैसे नारे लगाते हुए स्लोगन लिखी तख्तियां लिए चल रहे थे। एसडीएम, सीओ के अलावा कोतवाल व कोतवाली के पुलिसकर्मी भी रैली में चल रहे थे। रैली कोतवाली से होकर नई सड़क, मेन रोड, तहसील मुख्यालय, रेलवे क्रासिंग होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। अधिकारी द्वय ने बच्चों समेत उपस्थित लोगों को यातायात के नियम बताएं। सीओ ने कहा कि यातायात सुरक्षा सप्ताह 1 से 30 नवंबर तक चल रहा है। कोतवाल शिवप्रताप वर्मा ने कहा कि यातायात सुरक्षा माह में बगैर कागज व नियमों की अनेदखी कर चलने वाले 785 लोगों के चालान काटे गए हैं। उन्होंने कहा कि नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने इंसान स्वयं के साथ ही सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखता है। रैली में वेद इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के साथ ही प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव, कक्कू श्रीवास्तव, रुपेश कुमार मिश्रा आदि चल रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुआल रखने के विवाद में मनबढ़ों ने पिता समेत पुत्र व पुत्री को किया लहूलुहान
हॉफेड के बॉयर सेलर मीट का आयुष राज्यमंत्री ने किया शुभारंभ, औषधीय फसलों की खेती को दिया बढ़ावा >>