साइबर अपराध के शिकार 6 खाताधारकों के चेहरे खिले, साढ़े 6 लाख से अधिक रूपयों को खाते में कराया गया वापिस





गाजीपुर। जिले की साइबर सेल ने एक बार फिर से साइबर अपराध के शिकार लोगां को राहत दी है। जिले के 6 खाताधारकों के खाते से गायब हुए कुल 6 लाख 52 हजार 500 रूपयों को रिकवर करते हुए पीड़ितों के खातों में वापस कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि सबसे अधिक रूपए करंडा निवासी मनोज कुमार के खाते से गायब हुए थे। उनके खाते में 5 लाख 3 हजार रूपए वापिस कराए गए। वहीं रेवतीपुर निवासी प्रणव विक्रम सिंह के 20 हजार, सदर के रामचंद्र प्रसाद के 20 हजार, नंदगंज निवासी सुशील कुमार के 49 हजार 500, खानपुर निवासी नसीम के 20 हजार व नंदगंज के दयाशंकर के 40 हजार रूपए वापिस कराए गए। साइबर अपराधियों के हाथों खो चुके अपनी मेहनत की कमाई को वापिस पाकर लोगों के चेहरे खुशी के खिल गए। इसके पश्चात कप्तान ने लोगों को साइबर अपराधियों के तरीके बताकर उनसे लोगों को जागरूक भी किया। टीम में साइबर सेल प्रभारी वैभव मिश्र, कां. मुकेश कुमार, राजकुमार, विकास श्रीवास्तव, शिवप्रकाश यादव, मकां प्रतिभा शुक्ला आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिस पर गोली चलाने वाले बदमाश का पुलिस ने किया हॉफ एनकाउंटर, अंधेरे का लाभ उठाकर एक हुआ फरार
24 नवंबर को गाजीपुर में पहली बार हॉफेड कराएगा बॉयर-सेलर मीट, औषधीय राज्यमंत्री होंगे मुख्य अतिथि >>