अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों की कराई गई तहसील स्तरीय प्रतियोगिता, किया गया सम्मानित
जखनियां। स्थानीय बीआरसी परिसर में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग बच्चों का तहसील स्तरीय समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि पूर्व ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इसके पश्चात दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने सुलेख, कला, संगीत, दौड़ आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। सुलेख प्रतियोगिता में मूक बधिर वर्ग में अंशिका कश्यप प्रथम, खुशबू यादव द्वितीय व सोनम तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाले प्रथम तीन विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी नीलेंद्र चौधरी ने दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा में जोड़ने की बात कहते हुए दिव्यांगता से जुड़ी हुई किसी प्रकार की समस्या के निदान हेतु तत्पर रहने व शासन द्वारा आई योजनाओं से दिव्यांग बच्चों को लाभान्वित कराने की बात कही। विशेष शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोडने के लिये इन्हीं शिक्षकों को मेहनत के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना होगा। ताकि ये बच्चे शिक्षित होकर कुछ कर सकें। बताया कि इस प्रतियोगिता के प्रथम तीन बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में मौका मिलेगा। इस मौके पर राधेश्याम सिंह यादव, दिलीप पांडे, अजीत सिंह, विशेष शिक्षक किरन सिंह, सुनीता यादव, अवधेश कुमार, संजय यादव, शंकर कुमार गुप्ता, शशि भूषण त्रिपाठी, अखिलेश यादव, ओमप्रकाश आदि रहे। संचालन विशेष शिक्षक कविंदर दीप सिंह ने किया।