सैदपुर ब्लॉक प्रमुख हीरा यादव ने बीडीसी व ग्राम प्रधानों संग की बैठक, गांवों के विकास को लेकर बनाया मास्टर प्लान





सैदपुर। नगर स्थित ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों संग तीसरे बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव ने जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों को कराने को लेकर मास्टर प्लान बनाया। कहा कि गांवों में पेयजल की समस्या दूर करने के लिए रिबोर कराने का काम किया जाए। इसके अलावा सभी से कहा कि वो अपने गांव के प्राथमिक स्कूलों में टाइल्स लगवाने के लिए कार्य शुरू करें। प्रस्ताव आदि आवश्यक कार्य पूर्ण करें। कहा कि स्कूलों में चहारदीवारी बेहद आवश्यक है। किसी हाल में चहारदीवारी का काम न छूटे। बताया कि सरकार पंपिंग सेट लगवाने पर 60 प्रतिशत की छूट दे रही है। इसके लाभ के लिए लोगों को जागरूक करें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बाबत भी ब्लॉक प्रमुख हीरा सिंह यादव ने प्रतिनिधियों को जागरूक किया। कहा कि वो गांवों में जाएं और लोगों को योजना के बारे में बताएं। इसके पश्चात जो योजना के पात्र हों और विवाह करने जा रहे हों, उन्हें चिह्नित करके फॉर्म आदि भरवाकर उन्हें योजना से लाभान्वित कराएं। कहा कि सामूहिक विवाह योजना से गरीब बेटियों के परिजनों को काफी सहूलियत होती है। इसके तहत सरकारी स्तर पर 51 हजार रूपए का अनुदान मिलता है। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी त्रिवेणी राम, भूपेंद्र सिंह, संगठा यादव, संतोष यादव, प्रदीप यादव, रानू पांडेय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेज रफ्तार डंफर ने स्कूटी को रौंदा, मां व बहन के सामने हुई बेटी की दर्दनाक मौत, हर तरफ बिखर गया शव
घर के बाहर मौजूद अधेड़ पर टूटकर गिर पड़ा जर्जर हो चुका एलटी तार, गंभीर रूप से झुलसा >>