तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम को रौंदा, मौत के बाद ग्रामीणों ने घंटों तक किया चक्काजाम
बहरियाबाद। बहरियाबाद-सैदपुर मार्ग पर प्यारेपुर चौराहे के पास ट्रॉली पर धान लादकर घर जा रहे मामा-भांजे को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। जिसमें मासूम भांजे की इलाज को ले जाने के दौरान मौत हो गई। घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शव को प्यारेपुर चौराहे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। जिसके बाद मौके पर एसडीएम समेत सीओ आदि पहुंचे और करीब 3 घंटों तक समझाने के बाद जाम खत्म कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सादात के कटयां निवासी आदित्य यादव लकी 10 पुत्र प्यारेलाल अपने नाना राजकुमार के घर प्यारेपुर में रहकर पढ़ाइ करता था। वो तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। रविवार को अपने मामा अशोक यादव आशू के साथ खेत पर गया था। वहां कटाई के बाद रिक्शा ट्राली पर धान लादकर अपने घर जा रहे थे। इस बीच प्यारेपुर चौराहे से 200 मीटर पहले ही पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। आदित्य ट्रक में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटता चला गया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल आदित्य को मिर्जापुर पीएचसी पहुंचाया, जहां से वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही आदित्य की मौत हो गई। जिसके बाद शव लेकर वापस पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने प्यारेपुर चौराहे पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। एसडीएम व सैदपुर सीओ हितेंद्र कृष्ण ने समझाया। ग्रामीणों की मांग थी कि आलाधिकारी मौके पर आएं और उचित कार्रवाई कर पीड़ित परिवार के साथ न्याय करें। 3 घंटे बाद जाम खत्म हुआ। बहरियाबाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा और ट्रक को कब्जे में ले लिया। इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था।