यूपी माशिसं के जिला व तहसील पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ, जिला विद्यालय निरीक्षक ने की अपील





सादात। क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित बैजल बघेल इण्टर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के जिला पदाधिकारियों और तहसील स्तरीय पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान अध्यक्ष पद पर अरुण कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव, ओमकार श्रीवास्तव, कृष्ण शंकर उपाध्याय, यशवंत सिंह, मंत्री राकेश पाण्डेय, कोषाध्यक्ष वंशराज कुशवाहा, उपमंत्री लालजी यादव, संजय यादव, मीडिया प्रभारी विशाल राय, संगठन मंत्री पराग श्रीवास्तव, प्रमेश यादव पवन श्रीवास्तव, अशोक कुमार, सह संयोजक नितिन कुमार, सोनू कुमार, संयोजक राजेश सिंह, आय व्यय निरीक्षक जयम कुमार ने शपथ ली। वहीं तहसील अध्यक्षों सहित 53 पदाधिकारियों ने भी शपथ ली। बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी ने कहा कि जो भी कार्य कार्यालय के अधीन होते हैं, वह आप लोगों के सामने से होकर गुजरता है। इससे हमें कार्य करने में आसानी होती है। आप जो भी कार्य करें, मानवीय गुणों का समावेश कर ईमानदारी से करें। कहा कि संघ, समुदाय हर जगह होना आवश्यक है। वर्तमान में संघ बिखर रहा है, ऐसे में संगठित होने की आवश्यकता है। इसके पूर्व अध्यक्षता कर रहे अजय कुमार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर प्रबन्धक राणाप्रताप सिंह, प्रधानाचार्य जगदीश सिंह, अवधेश मिश्र, कैलाश नाथ सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, राकेश पाण्डेय, लालजी यादव, विशाल राय, नेसार फैज आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता अजय कुमार शर्मा तथा संचालन राकेश पाण्डेय ने किया। आयोजक मंडल अध्यक्ष कैलाशनाथ सिंह ने आभार जताया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< धर्म परिवर्तन की शिकायत के बाद विश्व हिंदू परिषद भी सक्रिय, प्रदेश मंत्री ने किया विरोध, पास्टर के खिलाफ तहरीर
तेज रफ्तार ट्रक ने मासूम को रौंदा, मौत के बाद ग्रामीणों ने घंटों तक किया चक्काजाम >>