वेद इंटरनेशनल स्कूल में शुरू हुई क्वान की डो प्रतियोगिता, डीएम व एसपी ने किया शुभारंभ





सैदपुर। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में 27 नवंबर से होने वाली तीन दिवसीय क्वान की डो प्रतियोगिता में यूपी टीम के चयन के लिए दो दिवसीय द्वितीय यूपी क्वान की डो प्रतियोगिता बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को शुरू हुई। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने खिलाड़ियों के बीच बाउट शुरू कराकर किया। इसके पश्चात मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलि किया। प्रतियोगिता में मेजबान गाजीपुर के अलावा बलिया, जौनपुर, अलीगढ़, महाराजगंज, सहारनपुर, चंदौली, वाराणसी, रायबरेली, मिर्जापुर, भदोही आदि जिलों से विभिन्न भार वर्गों के करीब 400 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में छोटे बच्चों से लगायत किशोर व युवा खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया। बच्चों को खेलता देख अधिकारी द्वय उत्साहित दिखे। डीएम ने कहा कि मार्शल आर्ट के इस नए विधा क्वान की डो का आयोजन जिले में होना खेल जगत के लिए अच्छी खबर है। बच्चों के अंदर इस खेल को लेकर दिख रहा उत्साह बताता है कि आने वाले समय में जिले के खिलाड़ी इस खेल के माध्यम से नाम रोशन करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को सफलता की शुभकामनाएं दी और कहा कि स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से खेल में हिस्सा लें। एसपी ने कहा कि मैंने यह खेल पहली बार यहीं देखा। कहा कि यह खेल काफी खतरनाक लग रहा है लेकिन ड्रेसिंग बचाव योग्य है। उन्होंने कहा कि यह ऐसा खेल है जिसके माध्यम से खिलाड़ी फिजिकली फिट भी रहेंगे। महासचिव अमित सिंह ने क्वान की डो खेल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि दो दिनों तक यहां प्रतियोगिता होने के बाद करीब 55 सदस्यीय यूपी की टीम का चयन होगा। वो टीम दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया। चेयरमैन अनिल श्रीवास्तव व प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव ने स्मृति चिन्ह के रूप में प्रेरक किताब व अंगवस्त्र देकर डीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारियों का स्वागत किया। रेफरी की भूमिका अलीगढ़ से आए भुवनेश कुमार, वाराणसी के आशुतोष सिंह, गाजीपुर के अब्दुल मलिक, विपुज कुशवाहा, ओमप्रकाश गुप्ता आदि ने निभाई। एसडीएम ओमप्रकाश गुप्ता, तहसीलदार नीलम उपाध्याय, ईओ आशुतोष त्रिपाठी, कोतवाल शिवप्रताप वर्मा, विनीत जायसवाल आदि मौजूद रहे। प्रबंधक पंकज श्रीवास्तव ने आभार प्रकट किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रीमद्भागवत कथा का हुआ आयोजन, वाराणसी से आए व्यास सुनाई कथा
निकाय चुनाव को लेकर हुई कांग्रेस की बैठक, भाजपा छोड़ पूर्व सभासद ने थामा कांग्रेस का दामन >>