सादात : जोखन महाविद्यालय में भाजपा नेता किया स्मार्टफोन का वितरण
सादात। क्षेत्र के इकरां स्थित जोखन महाविद्यालय में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के जखनियां विधानसभा प्रभारी रघुवंश सिंह पप्पू ने छात्र-छात्राओं में स्मार्टफोन वितरित किया। उनके साथ ही विशिष्ट अतिथि मोतीलाल विश्वकर्मा और प्रबन्धक ओमप्रकाश यादव ने भी स्मार्टफोन वितरित किया। कहा कि आज के डिजिटल युग में अच्छी शिक्षा हासिल करने के लिए इसकी बहुत अहमियत है। इस योजना से डिजिटल क्रांति का आगाज होने के साथ ही छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहूलियत होगी। कहा कि यह विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की दिशा में बड़ी पहल है। छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम से सावधान रहने की हिदायत दी। उन्होंने युवाओं को तकनीकी तौर से मजबूत करने के लिए सरकार द्वारा स्मार्टफोन वितरित किये जाने की सराहना करते हुए छात्र छात्राओं को कामयाबी के गुर सिखाये। उन्होंने स्मार्टफोन को अपना कैरियर संवारने में सही इस्तेमाल करने की सलाह दी। बता दें कि बीते दिनों कार्यक्रम आयोजित कर पूर्वांचल विश्वविद्यालय और शनिवार को उप्र राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय से सम्बद्ध बीए अंतिम वर्ष के कुल 148 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन दिया गया था। इस मौके पर श्रीप्रकाश सिंह, संतोष कुमार यादव आदि रहे।