निकाय चुनाव के बाबत डाक बंगले में हुई बैठक, अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कार्यकर्ताओं से की अपील





सैदपुर। भाजपा कार्यकर्ताओं की गुरुवार की शाम नगर के डाकबंगला में आयोजित बैठक में नगर निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पंकज सिंह ने कहा कि चुनाव करीब है। जल्द आरक्षण सूची आ जाएगी और संभवतः दिसंबर में आचार संहिता लग जाएगी। समय कम बचा है, अब अति सक्रिय होने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा तमाम कल्याणकारी योजनाएं आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला, खाद्यान्न वितरण आदि संचालित कर हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया गया है। योजनाओं का लाभ देने में किसी भी तरह का भेदभाव नहीं है। विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। पार्टी के कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं, ताकि आगामी चुनाव में हमें सफलता मिले। कमलेश पांडेय ने कहा कि हर वार्डों में सभासद पद के लिए व नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए संभावित प्रत्याशियों की संख्या एक से ज्यादा है, लेकिन टिकट किसी एक को ही मिलना है। पार्टी जिसे भी टिकट देगी, सभी लोग मिलकर उसे जिताने का कार्य करें। मंडल अध्यक्ष अश्वनी पाठक ने कार्यकर्ताओं को बूथवार बैठक, जातिगत आंकड़ा, वन बूथ 20 यूथ सूची आदि तैयार करने को कहा। उन्होंने कहा कि आपसी मनमुटाव भूलकर सभी लोग केवल इस उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरें कि हमें जीतना है। इस मौके पर मंडल महामंत्री शैलू सिंह, मनोहर सोनकर, हरिशरण वर्मा, संजय सोनकर, रजनीकांत सोनकर, प्रवीण कमार, सभासद बृजेश जायसवाल, हिमांशू सोनी, चंदन कुमार, अरविंद सोनकर, सभासद प्रतिनिधि द्वय लोकनाथ निषाद व संतोष सोनकर आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बैंक के पास छात्रा को बेहोशी के हाल में फेंक गए बदमाशों के करीब पहुंची पुलिस, कर रही छानबीन
खेत में काटकर रखे गए धान को अराजक तत्वों ने फूंका >>