नियमित टीकाकरण में तेजी लाने के लिए डेटा ऑपरेटरों को दिया गया प्रशिक्षण, दिया गया निर्देश





गाजीपुर। नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के बेहतर प्रबंधन एवं सुदृढ़ीकरण के लिए सभी डेटा ऑपरेटरों के कार्यशाला का आयोजन क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनिशिएटिव एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में किया गया। कार्यशाला में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में और सुधार लाने व कार्यक्रम के बेहतर प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। जहां पर सभी ब्लॉक के कोल्ड चेन हैंडलर और डेटा ऑपरेटर शामिल रहे। इस दौरान नियमित टीकाकरण के डेटा को बेहतर तरीके से पोर्टल पर अपलोड करने को लेकर ऑपरेटरों में प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। अध्यक्षता करते हुए जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ उमेश कुमार ने बताया कि नियमित टीकाकरण में सुधार लाने के लिए हमें जुटना होगा। कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चों व माताओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने का सबसे सशक्त माध्यम है। कहा कि शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी डेटा का संकलन करके व बेहतर कार्य योजना बना कर लक्ष्य प्राप्ति की जा सकती है। कहा कि क्लिंटन हेल्थ फाउंडेशन के जनपद में सहयोग के बाद निश्चित ही हमारे नियमित टीकाकरण सेवाओं के परिणाम और बेहतर आएंगे और हम 90 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे। इस दौरान फाउंडेशन के आज़म एवं मणिशंकर ने टीकाकरण कार्यक्रम में आ रही कठिनाइयों पर विस्तार से चर्चा की और डेटा फीडिंग के लिये सही तरीका बताया। कहा कि टीकाकरण से बच्चों और माताओं को बीमारियों से बचाया जा सकता है। बीपीएम और डीईओ आपसी सहयोग के जरिये डेटा का सही एनालिसिस कर टीकाकरण कार्यक्रम को और बेहतर बनाएं। इस मौके पर एसीएमओ डॉ जेएन सिंह, यूएनडीपी के प्रवीण उपाध्याय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रेमिका ने दिया धोखा तो युवक ने पुल से नदी में लगाई छलांग, हड़कंप
भाजपा किसान मोर्चा के प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन, कार्यकर्ताओं को दिया गया प्रशिक्षण >>