जिला स्तर के विज्ञान प्रदर्शनी में मनिहारी की छात्रा का हुआ चयन, स्कूल में किया गया सम्मानित





जखनियां। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर हुए विज्ञान प्रदर्शनी में मनिहारी के कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय की छात्रा ने अपना चयन कराकर स्कूल का जनपद में मान बढ़ाया है। स्कूल की छात्रा अनामिका कुमारी के अलावा पूरे जिले कुल 10 बच्चों का चयन हुआ है। अनामिका की इस उपलब्धि के बाद स्कूल के शिक्षक अरविंद राय, सन्तोष कुशवाहा, रामलखन यादव, मनोज प्रजापति ने छात्रा को सम्मानित किया। शिक्षक सन्तोष कुशवाहा ने कहा कि बच्चों को अनवरत नित्य नई सोच के साथ कार्य करना चाहिए। कहा कि इस तरह की विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों में वैज्ञानिक सोच को विकसित करने में सहायक होती हैं। इस मौके पर गौतम कुमार, अमित कुमार, प्रमोद यादव, मुमताज अन्सारी आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन, महामंडलेश्वर ने दिया गूढ़ ज्ञान
आजादी के बाद से आज तक कभी पिछड़ों के लिए आरक्षित नहीं हो सकी सैदपुर नपं की सीट, सामान्य सीट पर ही पिछड़े वर्ग ने दो बार संभाली है चेयरमैन की कुर्सी >>