नई पहल : शैक्षणिक टूर के लिए तहसील में पहुंचे जीबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चे, तहसीलदार से समझी कार्य की बारीकियां





सैदपुर। आमतौर पर किसी स्कूल के शैक्षणिक टूर का अर्थ ये होता है कि बच्चों को घुमाने के लिए कहीं ले जाया जाता है लेकिन क्षेत्र के डहरा कलां स्थित जीबी इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों का शैक्षणिक टूर उन्हें सिखाने व जीवनोपयोगी बातों को सिखाने के लिए तहसील मुख्यालय में ले जाया गया। स्कूल के बच्चों को स्कूल प्रबंधन लेकर सैदपुर तहसील पहुंचा, जहां उन्होंने तहसील की कार्यप्रणाली को करीब से न सिर्फ देखा व समझा, बल्कि तहसीलदार से वार्ता कर उनसे कार्यप्रणाली के बाबत जानकारी भी ली। बच्चों के साथ तहसीलदार नीलम उपाध्याय ने बातचीत की और एक-एक बच्चे द्वारा पूछे गए सवालों का उन्होंने जवाब दिया। तहसीलदार ने अपनी कार्यप्रणाली समेत अन्य तहसीलकर्मियों के कार्यप्रणाली के बारे में भी बच्चों को बताया। वो एक शिक्षक की तरह बच्चों से रूबरू थीं। उन्होंने बच्चों को बेहतर लक्ष्यों को बनाने और प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया। कहा कि बच्चों का शैक्षणिक टूर प्रशासनिक जगह पर आना काफी सुखद शुरूआत है। क्योंकि इनमें से ही अधिकांश बच्चे ऐसे होंगे जो आगे चलकर आईएएस, पीपीएस आदि परीक्षाओं को पास कर इस जगह पर आकर जिम्मेदारी संभालेंगे। ऐसे में उन्हें अभी ये इनकी जानकारी होना इनके लक्ष्य को पाने में सहयोगी होगा। इस मौके पर प्रधानाचार्य एके बरतरिया, एकेडमिक हेड अरविंद राय आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< डिप्टी सीएम समेत भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का डॉ. विजय यादव ने अंधऊ हवाई पट्टी पर किया जोरदार स्वागत, कई मंत्री पहुंचे
श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन, महामंडलेश्वर ने दिया गूढ़ ज्ञान >>