तो क्या डेंगू पर भी राजनीति कर रहा विपक्ष या प्रकोप से अपना पल्ला झाड़ रहे प्रदेश के डिप्टी सीएम?
गाजीपुर। यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का आगमन गाजीपुर जनपद में हुआ। हालांकि वो शहर के अंदर नहीं आए, बल्कि अंधउ हवाई पट्टी पर कुछ देर रूककर लोगों से मिले और फिर रवाना हो गए। वो बलिया के भरौली में आयोजित स्व. हरिशंकर राय स्मारक विशाल गड़हा महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। उनका चाटर्ड विमान दोपहर 2ः45 पर उतरा और करीब 15 मिनट तक रूकने के बाद वहां खड़े हेलीकॉप्टर से पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी के साथ रवाना हो गए। आगमन पर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि डेंगू का प्रकोप इस कदर भी नहीं है, जितना मीडिया द्वारा बताया जा रहा है। कहा कि पिछले साल के आंकड़ों पर ध्यान दे ंतो पता चलेगा कि गत वर्ष डेंगू के 18 हजार मरीज थे। लेकिन वर्तमान में सिर्फ 7 हजार मरीज ही हैं। कहा कि डेंगू पर स्थिति पूरे नियंत्रण में है, लेकिन विपक्ष इसे बढ़ा-चढ़ाकर बता रहा है। इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय, सुनील सिंह, प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, सरिता अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, रामनरेश अग्रवाल, सुरेश बिंद, शशिकान्त शर्मा, कार्तिक गुप्ता, गोपाल राय, अजीत सिंह, मनोज बिंद आदि रहे।