सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, एसडीएम ने सुनी फरियाद





जखनियां। स्थानीय तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां उपजिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में में कुल 104 मामलों में से मौके पर 5 का निस्तारण किया गया। तहसील में शिकायतकर्ताओं की लंबी कतार लगी थी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चेताया कि शासन की मंशा अनुसार कार्य करें। कहा कि समाधान दिवस में आई शिकायतों का मौका देखने के बाद फोटोग्राफी अवश्य करें। कहा कि शिकायत का निस्तारण फर्जी पाया गया तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई तय है। इस मौके पर तहसीलदार रामजी, नायब तहसीलदार सत्येन्द्र कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी निर्मलेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी रविंद्र वर्मा, खंड विकास अधिकारी जसवंत कुमार आदि रहे।

सैदपुर। नगर स्थित तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, इस दौरान उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्त ने अध्यक्षता की। इस दौरान सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 63 प्रार्थना पत्र आये, जिसमें से मौके पर सिर्फ 1 का ही निस्तारण किया जा सका। उन्होंने अधीनस्थों से बचे हुए मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने को कहा। इस दौरान कुछ मामलों के निस्तारण में लापरवाही पाए जाने पर उपजिलाधिकारी ने जिम्मेदारों से नाराजगी जताई। सख्त निर्देश देते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि जनता के प्रार्थना पत्रों पर तत्काल संज्ञान लेकर उनके निस्तारण कराए जाएं, किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< फर्जी अस्पतालों के बाद अब झोलाछाप पशु चिकित्सकों पर कार्यवाही की तैयारी, मिल रही कई शिकायतें
बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल में लगा मीना मंच, बालिकाओं के प्रति सोच बदलने की अपील >>