गोसंदेपुर के राजन ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, यूपी पीसीएस में हुआ चयन





करंडा। क्षेत्र के गोशंदेपुर निवासी राजन सिंह का चयन यूपी पीसीएस में हुआ है। गिरीश सिंह के पुत्र राजन को उनकी रैंकिंग के अनुसार राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज का प्रधानाचार्य बनाया जाएगा। वर्तमान में राजन महाराजगंज जिले के दिग्विजय नाथ इंटरमीडिएट कॉलेज में सामाजिक विज्ञान के सहायक शिक्षक के पद पर 2017 से ही तैनात हैं। उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति व मजबूत इरादों ने उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया। इसके लिए वो काफी सालों से प्रयासरत थे। राजन के पिता स्वयं शिक्षक रह चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। राजन के छोटे भाई आनंद कुमार सिंह भी गाजीपुर पीजी कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। डॉ हरेंद्र यादव, बलवीर सिंह, ओपी सिंह, डॉ. रूद्रपाल यादव, चंदन सिंह, प्रमोद, माता प्रसाद, रंभा, अमृता सिंह आदि ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< कबड्डी प्रतियोगिता में जबलपुर ने गाजीपुर स्टेडियम को दी पटखनी, बना विजेता
होलीपुर के अशोक का यूपी पीसीएस में हुआ चयन, सचिवालय में हैं समीक्षा अधिकारी >>