निपुण भारत मिशन के तहत 83 शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण, दिया गया बुनियादी भाषा व संख्यात्म ज्ञान





भीमापार। सादात स्थित बीआरसी सभागार में चल रहे 4 दिवसीय निपुण भारत मिशन के तीसरे दिन शिक्षकों व शिक्षामित्रों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान पूरे ब्लॉक के सभी स्कूलों से कुल 83 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार पांडेय के निर्देशन में एआरपी सुरेंद्र यादव, रमाशंकर सिंह, अभिषेक यादव, रेनू विश्वकर्मा, राजेश यादव, वकील अहमद ने उन्हें प्रशिक्षण दिया। इस दौरान उन्हें बुनियादी भाषा एवं गणित में संख्यात्मक ज्ञान को क्रियाकलापों के द्वारा कक्षा में सिखाने का प्रशिक्षण दिया गया। ये भी बताया कि उनका उपयोग कब, कहां और कैसे करना है। इसके अलावा कक्षा में कौन सी गतिविधि करनी है, इन सभी के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। एआरपी राजेश कुमार यादव ने बताया कि शिक्षा के माध्यम से विभिन्न प्रकार की नई चीजें सीखी जाती हैं। जिससे बच्चों का शारिरिक और मानसिक विकास होता है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने बढ़ाया जनपद का मान, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हासिल किया प्रदेश में तीसरा स्थान
रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे पर पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम से दिया जा रहा है संदेश, भारत को टीबी मुक्त करने की दिशा में नया कदम >>