पीईटी परीक्षार्थियों के लिए रेलवे ने चलाई आधा दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें, देखें सूची -
वाराणसी। पीईटी की परीक्षा के दौरान रेलवे प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए वाराणसी मंडल से परीक्षा विशेष गाड़ियों को चलाया गया। जिसके तहत शनिवार की शाम 6 बजे से गाड़ी संख्या 05110 देवरिया सदर से वाराणसी सिटी के लिए परीक्षा विशेष गाड़ी चलाई गई। ये स्पेशल ट्रेन सभी प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए रात 11 बजे वाराणसी सिटी पहुंची। इसके अलावा रात साढ़े 11 बजे से 05130 वाराणसी सिटी से गोरखपुर के लिये परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई गई। ये परीक्षा स्पेशल ट्रेन रविवार की भोर 5ः35 पर गोरखपुर पहुंची। शनिवार को ही शाम 7 बजे से 05158 वाराणसी सिटी- बलिया परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई गई तो रात 10ः45 पर बलिया पहुंची। रविवार की भोर 4 बजे से 05109 वाराणसी सिटी से देवरिया सदर के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई गई, जो सुबह साढ़े 8 बजे देवरिया सदर पहुंची। शाम 6 बजे से 05110 परीक्षा स्पेशल ट्रेन देवरिया सदर से वाराणसी सिटी के लिए चलाई जाएगी, जो रात के 11 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी। शाम 6 बजे से ही 05129 गोरखपुर से वाराणसी सिटी के लिए भी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी, जो रात के 12ः15 पर वाराणसी सिटी पहुंचेगी। इसके अलावा बलिया से प्रयागराज रामबाग व प्रयागराज रामबाग से बलिया के लिए भी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई गई।