प्राथमिक विद्यालय में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन





सैदपुर। क्षेत्र के कन्हईपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में विश्व हाथ धुलाई दिवस के मौके पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक अवनीश यादव ने बच्चों को हाथ धुलने व सफाई रखने आदि के लाभ के बारे में जानकारी दी। कहा कि खाने से पहले, खाने के बाद, शौच के बाद अच्छे से हाथ जरूर धोएं। इसके साथ ही हाथ पोंछने के लिए साफ-सुथरी जगह पर सुखाए गए तौलिए का ही प्रयोग करने की अपील की। कहा कि सिर्फ हाथ साफ रखके हम शरीर को कई रोगों से मुक्त रख सकते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वेद इंटरनेशनल स्कूल का बढ़ाया कद, मिलते ही कही ऐसी बात कि.....
धूमधाम से मना साई की तकिया पर दो दिवसीय सालाना उर्स, दूर दराज से जुटे जायरीनों ने की चादरपोशी >>