पटरी किनारे रहने वालों की सुरक्षा के लिये चलाया गया जागरूकता अभियान, लोगों को किया जागरूक





सैदपुर। मंडल रेल प्रबंधक के निर्देशन में वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ल के नेतृत्व में वाराणसी-औड़िहार-मऊ रेलखंड पर जागरुकता अभियान चलाया गया। रेलवे ट्रैक के किनारे स्थित विद्यालयों एवं बस्तियों में संरक्षा अधिकारी टीम के साथ पहुंचे और रेलवे संरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। बताया कि अनाधिकृत स्थानों से रेलवे ट्रैक पर न जाए, गेटमैन पर अनाधिकृत दबाव न बनाए, क्षतिग्रस्त रेलवे फाटकों पर सावधानी बरतें व ओपन रेलवे लाइन के ट्रैक एवं विद्युत पोलों से दूरी बनाकर चले। रास्ते में पड़ने वाले विद्यालयों के बच्चों में जागरुकता संबंधित हैंडबिल आदि का वितरण भी किया गया। टीम में संरक्षा सलाहकार विजय यादव, अविनाश कुमार मिश्रा, नीलेश कुमार सिंह आदि थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< दो दिनों से लापता अधेड़ की पेड़ पर लटकी मिली लाश, सनसनी
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने वेद इंटरनेशनल स्कूल का बढ़ाया कद, मिलते ही कही ऐसी बात कि..... >>